बाल – बाल बचा नवादा एसपी का परिवार

फुलवारीशरीफ . मंगलवार की देर शाम पटना -खगौल मुख्य मार्ग पर हादसे में नवादा जिले के एसपी परवेज अख्तर का परिवार बाल -बाल बच गया .दुर्घटना में नवादा एसपी की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी . मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है.जानकारी के अनुसार टमटम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 6:02 AM

फुलवारीशरीफ . मंगलवार की देर शाम पटना -खगौल मुख्य मार्ग पर हादसे में नवादा जिले के एसपी परवेज अख्तर का परिवार बाल -बाल बच गया .दुर्घटना में नवादा एसपी की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी . मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है.जानकारी के अनुसार टमटम पड़ाव के पास से गुजर रही नवादा एसपी परवेज अख्तर की सरकारी गाड़ी में ट्रक ने धक्का मार दिया . दुर्घटना होते ही पुलिस वाहन में सवार एसपी का परिवार में घबरा गया .

भीड़- भाड़ होने के चलते ट्रकचालक भागने में सफल नहीं हो सका . दुर्घटना के वक्त एसपी की गाड़ी में उनके परिवार के तीन लोग सवार थे .फुलवारीशरीफ के हारूण नगर सेक्टर – 2 में रह रहे नवादा के पुलिस अधीक्षक मो परवेज अख्तर ने मोबाइल पर बताया कि दुर्घटना के वक्त वे गाड़ी में सवार नहीं थे ,उनके घर के लोग मार्केट जा रहे थे . उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है .

पकड़े गये ट्रकचालक विक्की ने बताया की हाजीपुर से बालू अनलोड करके वापस बिहटा जा रहा था तभी टमटम पड़ाव के पास जिप्सी से ट्रक सट गया. ट्रक ब्यापुर के कन्हाई राय की बतायी जाती है . फुलवारीशरीफ के थानेदार दीवान एकराम ने बताया की ट्रक को जब्त कर चालक से पूछताछ की जा रही है .

Next Article

Exit mobile version