पटना साहिब में मॉडल स्टेशन की सुविधा मिलेगी यात्रियों को
पटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन पर यात्रियों को मॉडल सुविधावाली यात्री सुविधा दी जायेगी. इस तरह का संकेत मंगलवार को पटना साहिब स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र सिंह ने दिया. निरीक्षण के दरम्यान उनके साथ दानापुर रेल मंडल के एडीआरमएम अतुल प्रियदर्शी भी उपस्थित थे. निरीक्षण के दरम्यान स्टेशन परिसर […]
पटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन पर यात्रियों को मॉडल सुविधावाली यात्री सुविधा दी जायेगी. इस तरह का संकेत मंगलवार को पटना साहिब स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र सिंह ने दिया.
निरीक्षण के दरम्यान उनके साथ दानापुर रेल मंडल के एडीआरमएम अतुल प्रियदर्शी भी उपस्थित थे. निरीक्षण के दरम्यान स्टेशन परिसर में फैली गंदगी को भी गंभीरता से लेते हुए कर्मियों को फटकर लगायी.
इसके साथ ही 2017 में मनाये जानेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव समारोह के दरम्यान आनेवाले यात्रियों को क्या सुविधा मिले, इसके लिए भी कर्मियों के साथ चर्चा की. साथ ही स्टेशन पर कायम कमी को दूर करने का निर्देश भी स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार व वाणिज्य प्रबंधक एसएन सिंह को दिया. निरीक्षण के दरम्यान स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म व बाहरी परिसर को भी देखा और सुधार के आवश्यक निर्देश दिये.