जारी रखें नाला उड़ाही अभी काफी काम है बाकी

पटना: दो-चार दिनों में मॉनसून की बारिश शुरू होनेवाली है. लेकिन, निगम क्षेत्र की नालों की शत प्रतिशत उड़ाही नहीं हो पायी है. यह स्थिति तब है,जब दस जून तक सभी नालों की शत प्रतिशत उड़ाही करने का लक्ष्य तय किया गया था. बुधवार को समय सीमा खत्म हो रहा है. लेकिन, नाला उड़ाही कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 6:06 AM
पटना: दो-चार दिनों में मॉनसून की बारिश शुरू होनेवाली है. लेकिन, निगम क्षेत्र की नालों की शत प्रतिशत उड़ाही नहीं हो पायी है. यह स्थिति तब है,जब दस जून तक सभी नालों की शत प्रतिशत उड़ाही करने का लक्ष्य तय किया गया था. बुधवार को समय सीमा खत्म हो रहा है. लेकिन, नाला उड़ाही कार्य मॉनसून के दौरान भी जारी रहेगा. यह निर्णय मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक में लिया गया है. मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने सवाल उठाया कि कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के वार्ड नंबर 55, 44, 46 व 32 में गंभीर समस्या है. अगर समय रहते नाला उड़ाही कार्य पूरा नहीं किया गया, तो भयंकर जलजमाव की समस्या बनेगी. बैठक में स्थायी समिति सदस्य आभा लता, विनोद कुमार गुप्ता, संजय व अन्य मौजूद थे.
वहीं, नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के कौटिल्य नगर व बेलट्रॉन भवन गली में नाला व चैंबर ध्वस्त हो गया है, जिसको दुरुस्त कराने की जरूरत है. इस पर अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी ने आश्वासन दिया कि गुरुवार से दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. साथ ही बादशाही पैन की भी शत प्रतिशत उड़ाही कार्य पूरा करना है.
सूची में जुटेगा छूटे अनुकंपा अभ्यर्थियों का नाम
नगर निगम में अनुकंपा अभ्यर्थियों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन, इसमें दर्जनों लाभार्थियों का नाम छूटा हुआ है. अनुकंपा अभ्यर्थियों से संबंधित प्रस्ताव को सदन में प्रस्तुत करते हुए मेयर अफजल इमाम ने कहा कि आठवीं पास महादलित अभ्यर्थियों का ही सूची में नाम है, अन्य अभ्यर्थियों का नहीं है. सरकार का निर्देश है कि वर्ष 2012 से पहले आठवीं पास सभी वर्ग के अभ्यर्थी लाभ ले सकते है. इस स्थिति में 2012 से पहले जिसने भी आवेदन दिया है, उन्हें सूची में जोड़ा जाये. इसके साथ ही इंटर व ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को सफाईकमी के रूप में नहीं बल्कि प्रभारी पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाये.
साथ ही भू-संपदा शाखा में बड़ी संख्या में म्यूटेशन व निबंधन की प्रक्रिया लंबित है. इसको लेकर भू-संपदा पदाधिकारी ने जुलाई में लंबित कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version