पटना . विधान परिषद के लिए तिरहुत स्नातक क्षेत्र का उपचुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसके साथ ही 18 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बाॅक्स में बंद हो गया. उपचुनाव में 47.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह आंकड़ा 2020 चुनाव की तुलना में 2.30 प्रतिशत अधिक है. वर्ष 2020 में संपन्न हुए तिरहुत स्नातक क्षेत्र के चुनाव 45.20 प्रतिशत मत पड़े थे. अब मतों की गिनती नौ दिसंबर को एमआइटी काॅलेज, मुजफ्फरपुर में होगी. चुनाव आयोग की ओर से चार जिलों में तिरहुत स्नातक क्षेत्र में मतदान के लिए 197 केंद्र बनाये गये थे. इनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिला शामिल हैं. पटना स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष में मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई. गौरतलब है कि विधान परिषद में जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. सीतामढ़ी से उनके सांसद चुन लिए जाने के कारण यहां उपचुनाव कराया गया. . इस उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. दोनों महिलाओं सहित 15 प्रत्याशी निर्दलीय और तीन दलीय प्रत्याशी हैं. इनमें जदयू के अभिषेक झा, राजद के गोपी किशन और जन सुराज पार्टी के डाॅ विनायक गौतम के बीच त्रिकोणीय लड़ाई की जानकारी सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है