22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव में 47 हजार नयी महिला वोटर डालेंगी वोट

इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले में कुल 47 हजार नयी महिला वोटरों की सक्रियता रहेगी.

संवाददाता,पटना इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले में कुल 47 हजार नयी महिला वोटरों की सक्रियता रहेगी. नयी सरकार के गठन में इन नयी महिला वोटरों की भूमिका अधिक होगी. चुनाव आयोग के निर्देश पर जारी वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन में पटना जिले में दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 7379 नयी महिला वोटर बढ़ी हैं. दूसरे नंबर पर फुलवारीशरीफ (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र है, जहां 5748 नयी महिला वोटर बढ़ी हैं. दानापुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में 5191 नयी महिला वोटर शामिल हुई हैं. सबसे कम पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 654 नयी महिला वोटरों की बढ़ोतरी हुई है. पटना जिले में महिला वोटरों की कुल संख्या 23 लाख 71 हजार 635 है, जबकि जनवरी, 2024 में महिला वोटरों की कुल संख्या 23 लाख 24 हजार 627 थी. बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में 889 है सेक्स रेशियो : जिले में लिंगानुपात मामले में सेक्स रेशियो की औसत संख्या 901 है. वोटर लिस्ट के अनुसार बांकीपुर व कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में सेक्स रेशियो औसत से भी कम है. बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में सेक्स रेशियो 889 है. यहां नयी महिला वोटरों की संख्या 3118 बढ़ी है, जबकि कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में सेक्स रेशियो 882 है. इस विधानसभा क्षेत्र में 4334 नयी महिला वोटर बढ़ी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें