भाजपा में अपराधियों और बिल्डरों का बोलबाला : निहोरा
पटना. प्रदेश जदयू ने भाजपा पर अपराधियों और बिल्डरों की पार्टी बन जाने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रवक्ता निहोरा यादव ने बयान जारी कर कहा कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव बिहार के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैंं. बिहार के मतदाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज से न केवल संतुष्ट […]
पटना. प्रदेश जदयू ने भाजपा पर अपराधियों और बिल्डरों की पार्टी बन जाने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रवक्ता निहोरा यादव ने बयान जारी कर कहा कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव बिहार के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैंं. बिहार के मतदाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज से न केवल संतुष्ट हैं. राज्य की तरक्की के लिए नीतीश कुमार को ही फिर से बिहार की सत्ता सौंपना चाहते हैं. जनता को राज्य में अमन-चैन और विकास चाहिए. इसलिए उन्हें अगले मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ही चाहिए. इसके विरुद्ध बोलना जनभावना का अपमान है.प्रवक्ता ने कहा कि नंदकिशोर यादव घबराहट में स्तरीय राजनीति के प्रतिकूल बातेंे कह रहे हैं. सभी मानते हैं कि नीतीश कुमार विकास के प्रतीक हैं. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी वगार्ें के दरवाजे तक विकास की धारा पहुंचाई है. पूरे राज्य में इसे देखा और महसूस किया जा रहा है. दूसरी ओर भाजपा आज विनाश और अलगाव का प्रतीक बन गई है. भाजपा में अपराधियों, बिल्डरों, ठेकेदारों, रंगबाजों का बोलबाला हो गया है. अब तो यह गरीबों पर अत्याचार करने करने वालों की पार्टी बन गयी है. केंद्र में गद्दी हासिल कर देश को लूट रहे हैं. बिहार पर भी कब्जा करके इसे भी खोखला कर देना चाहते हैं.