बिहार में दो ताकतें एकजुट हो रही: तारिक
पटना. एसके मेमोरियल सभागार में राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में दो ताकतें एकजुट हो रही हैं एक धर्मनिरपेक्ष व दूसरी सांप्रदायिक. भाजपा ने महज एक साल में अपनी लोकप्रियता खो दी. उन्होंने चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से तैयार हो जाने को कहा. […]
पटना. एसके मेमोरियल सभागार में राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में दो ताकतें एकजुट हो रही हैं एक धर्मनिरपेक्ष व दूसरी सांप्रदायिक. भाजपा ने महज एक साल में अपनी लोकप्रियता खो दी. उन्होंने चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से तैयार हो जाने को कहा. उन्होंने कहा कि हम बिहार में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत करेंगे. इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. सम्मेलन में मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजनीतिक व सामाजिक तथा आर्थिक प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री व महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने अनुमोदन के लिए सामाजिक व राजनैतिक तथा आर्थिक प्रस्ताव को रखते हुए विस्तार से इसपर प्रकाश डाला. श्री पटेल ने कहा कि देश में निराशा का माहौल है. किसानों को लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कहां है अच्छा दिन. जनहित की योजना में कटौती की गयी. मोदी सरकार देशवासियों को बरगला रही है और इसका परिवर्तन बिहार से ही होगा. सांसद सुप्रीया शुले ने कार्यकर्ताओं से बिहार के शिक्षकों के पक्ष में काम करने को कहा. अधिवेशन को लक्षदीप के सांसद मो. फैजल, सहित डीपी त्रिपाठी, छगन भुजबल, आलोक घोष आदि ने भी संबोधित किया.