दो साल की नाकामी छिपाने के लिए गिना रहे हैं दस साल की उपलब्धि: नंदकिशोर

संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार दो साल की नाकामी छिपाने के लिए दस साल की उपलब्धियां गिना रहे हैं. सच्चाई यह है कि भाजपा के साथ रहने के कारण ही आठ साल तक बिहार में विकास हुआ. उन्होंने कहा कि दस साल का विजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:05 PM

संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार दो साल की नाकामी छिपाने के लिए दस साल की उपलब्धियां गिना रहे हैं. सच्चाई यह है कि भाजपा के साथ रहने के कारण ही आठ साल तक बिहार में विकास हुआ. उन्होंने कहा कि दस साल का विजन बताने के पीछे जदयू सुप्रीमो का असली मकसद कुछ और है. भाजपा को सरकार से अलग किये जाने के बाद के दो साल में सारे काम ठप पड़ गये. नीतीश कुमार इसी दो साल की नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. यादव ने कहा कि जदयू सुप्रीमो कहा करते थे कि बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि आतंकराज है. बिहार को फिर कभी राजद राज के दौर में लौटने नहीं देंगे. अब वही सारे सिद्घांत भूल गये हैं. सीएम पद का शपथ लेते वक्त कहा था कि अपराधों पर काबू करेंगे और विकास का कार्य तेज करेंगे, लेकिन गंठबंधन-विलय के फेर में फंस कर हालत और बिगाड़ दी. यादव ने कहा कि राजद प्रमुख अपमान और जहर का घूंट पीकर भी वजूद बचाने में जुटे हैं. उनकी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता नीतीश कुमार के हाथों मिले अपमान को पचा ही नहीं पा रहे हैं. दल मंे विद्रोह की स्थिति है. यह चुनाव के दौरान बेमेल गंठबंधन को मटियामेट कर देगा.

Next Article

Exit mobile version