नेस्ले ने गोवा यूनिट से 500 कर्मियों को निकाला

गोवा : भारत में मैगी पर प्रतिबंध लगते ही नेस्ले कंपनी ने गोवा स्थित अपनी यूनिट से करीब 500 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. मैगी की गोवा में दो यूनिटें हैं, जहां लगभग 1000 कर्मचारी काम करते हैं. इनमें ाौलिंगुएम स्थित यूनिट में सोमवार को कंपनी ने एक आदेश जारी कर 500 कर्मचारियों को काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 9:05 PM

गोवा : भारत में मैगी पर प्रतिबंध लगते ही नेस्ले कंपनी ने गोवा स्थित अपनी यूनिट से करीब 500 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. मैगी की गोवा में दो यूनिटें हैं, जहां लगभग 1000 कर्मचारी काम करते हैं. इनमें ाौलिंगुएम स्थित यूनिट में सोमवार को कंपनी ने एक आदेश जारी कर 500 कर्मचारियों को काम पर आने से मना कर दिया. वहीं, इसकी उसगांव स्थित दूसरी यूनिट में अभी तक इस तरह का नोटिस जारी होने की कोई खबर नहीं है. खबरों के अनुसार ये सभी कर्मचारी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर थे. जिस जगह यह फैक्टरी है, वहां के आसपास के गांव के अलावा अन्य प्रदेशों के भी सैकड़ों कर्मचारी यहां काम करते थे और उनके लिए ये आजीविका का एकमात्र साधन था.

Next Article

Exit mobile version