मैट्रिक रिजल्ट में देरी से नहीं बिक रहे इंटर के फॉर्म

– एमयू के कॉलेजों में होती है इंटर की पढ़ाई – छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार संवाददाता, पटना मैट्रिक का रिजल्ट में देरी की वजह से इंटर के नामांकन पर उसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. छात्रों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि वे क्या करें. यही वजह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 9:05 PM

– एमयू के कॉलेजों में होती है इंटर की पढ़ाई – छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार संवाददाता, पटना मैट्रिक का रिजल्ट में देरी की वजह से इंटर के नामांकन पर उसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. छात्रों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि वे क्या करें. यही वजह है कि इंटर कॉलेजों में इंटर में नामांकन की तिथि निकाले जाने के बजाये कोई फॉर्म खरीदने नहीं पहुंच रहा है. छात्रों को अभी भी रिजल्ट का इंतजार है और उसके बाद ही फॉर्म बिकने की उम्मीद है. एमयू के कॉलेजों में इंटर की भी पढ़ाई होती है. यहां भी कोई फॉर्म खरीदने नहीं आ रहा है. हर वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट भी मई अंतिम महीने या जून के प्रथम सप्ताह तक आ जाता था लेकिन इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में काफी देरी हो रही है. इससे मैट्रिक के छात्र खासे परेशान हैं. उधर बिहार बोर्ड अभी भी कॉपी जांचने में ही लगा है. सुस्त गति से मूल्यांकन का कार्य हो रहा है. रिजल्ट का जानकारी के प्रतिदिन छात्र बोर्ड का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं इंटर के स्क्रूटनी का काम भी अब तक नहीं हुआ है. इस वजह से आइआइटी एंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले छात्रों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है. छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो ललन सिंह ने कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट नहीं आने की वजह से कॉलेज में फॉर्म नहीं बिक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version