सिक्की कला करेगी लोगों को आकर्षित

नये म्यूजियम के लिए बन रहा है 14 फुट का पेड़सिक्की कला का यह पेड़ चिल्ड्रेंस म्यूजियम में लगेगालाइफ रिपोर्टर @ पटनासिटी को अलग पहचान देने की काबिलीयत रखने वाले बेली रोड पर बन रहे नये म्यूजियम में बिहार की लोक कलाओं में प्रमुख स्थान रखने वाली सिक्की कला को प्रमुख स्थान देने की पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 9:05 PM

नये म्यूजियम के लिए बन रहा है 14 फुट का पेड़सिक्की कला का यह पेड़ चिल्ड्रेंस म्यूजियम में लगेगालाइफ रिपोर्टर @ पटनासिटी को अलग पहचान देने की काबिलीयत रखने वाले बेली रोड पर बन रहे नये म्यूजियम में बिहार की लोक कलाओं में प्रमुख स्थान रखने वाली सिक्की कला को प्रमुख स्थान देने की पहल हो रही है. इसके लिए राज्य के प्रमुख सिक्की कलाकारों के द्वारा पेड़ तैयार कराया जा रहा है. जो म्यूजियम के अंदर स्थापित होने वाले चिल्ड्रेंस म्यूजियम में स्थापित किया जायेगा.नायाब होगा यह पेड़जीविका के प्रोड्यूसर ग्रुप की मदद से बनने वाले इस पेड़ की ऊंचाई जमीन से करीब 14 फुट की होगी. यह बातें इसकी डिजाइन कंसेप्ट तैयार करने वाले कलाकार प्रतीक प्रभाकर ने कही. उन्होंने कहा कि सिक्की ग्रास के तकनीक को प्रयोग में लाकर एक्सपोर्ट क्वालिटी के प्लास्टिक बेल्ट से पेड़ बनाया जा रहा है. इसे 15 दिनों मंे पूरा करना होगा. प्रतीक ने बताया कि इसे बनाने में 14 महिलाओं का ग्रुप है, जिनको सिक्की आर्ट में स्टेट अवॉर्डी रह चुकी मुन्नी देवी और नाजदा खातून लीड कर रही हैं. प्रतीक ने बताया कि इस काम में उनको सुजाता कुमारी सहयोग कर रही हैं.लोक कलाओं को आगे बढ़ाने की पहलप्रतीक ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया से बिहार की लोक कलाओं को अलग पहचान मिलेगी. इस पेड़ के बन जाने के बाद इस पर चिडि़या, तितली की आकृति बनायी जायेगी. जो वास्तविक सिक्की के बने होंगे. इनका कलर नेचुरल और टेक्सचर एकदम पेड़ के जैसा होगा.

Next Article

Exit mobile version