मुख्यमंत्री का घेराव स्थगित
पटना. बिहार राज्य अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से 390 कोटि के गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के अधिग्रहण करने की मांगों को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा 11 जून को आयोजित मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मांगों को लेकर धरना 14 दिनों से जारी है. पिछले छह दिनों […]
पटना. बिहार राज्य अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से 390 कोटि के गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के अधिग्रहण करने की मांगों को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा 11 जून को आयोजित मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मांगों को लेकर धरना 14 दिनों से जारी है. पिछले छह दिनों से कर्मचारी उपवास पर बैठे हैं. संघ के महामंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री द्वारा वार्ता होने की उम्मीद जतायी गयी है. इससे तय कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है.