नीतीश सौ दिन में में होंगे सत्ता से बाहर, दिखा रहे हैं दस वषार्ें सपना: मंगल
संवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार 2025: बढ़ चला बिहार योजना की शुरूआत जनता को भरमाने का प्रयास है. नीतीश कुमार को मालूम है कि जनता एक सौ दिन के बाद उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से रूखसत कर देगी. इसलिए वे जनता को दस वर्ष का हसीन सपना दिखा […]
संवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार 2025: बढ़ चला बिहार योजना की शुरूआत जनता को भरमाने का प्रयास है. नीतीश कुमार को मालूम है कि जनता एक सौ दिन के बाद उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से रूखसत कर देगी. इसलिए वे जनता को दस वर्ष का हसीन सपना दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभियान के नाम पर सरकारी संसाधनों का जमकर दुरूपयोग होगा और तीन महीने तक प्रदेश की सारी सरकारी मशीनरी इसमें झोंक दी जायेगी. उन्होंने कहा कि गांव गांव की जनता देखेगी कि किस प्रकार से नीतीश ने अपने प्रचार के लिये उनके पैसे को लुटा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, संविदा पर काम कर रहे चिकित्सक, आंगनबाड़ी सेविकाएं और स्वयं सहायता समूह के लोगों को इसमें भूमिका अदा करने का लक्ष्य रखा गया है. पांडेय ने कहा कि 8 से 10 सप्ताह तक चलने वाली इस कार्यक्रम से बिहार का भला नहीं होने वाला है.