कार्यशैली सुधारें, वरना जमा नहीं होगा सरकारी पैसा,विज्ञापन
संवाददाता,पटना जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीडीसी डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. डीडीसी ने सभी बैंकों को आगाह किया कि जिनका योगदान जिला वार्षिक साख योजना एवं ऋण जमा अनुपात में औसत से नीचे है. ऐसे सभी बैंकों से सरकारी जमा वापस लिया जा सकता है. बैठक में 2014-15 के तहत पटना […]
संवाददाता,पटना जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीडीसी डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. डीडीसी ने सभी बैंकों को आगाह किया कि जिनका योगदान जिला वार्षिक साख योजना एवं ऋण जमा अनुपात में औसत से नीचे है. ऐसे सभी बैंकों से सरकारी जमा वापस लिया जा सकता है. बैठक में 2014-15 के तहत पटना में वार्षिक साख योजना की उपलब्धि की समीक्षा की गयी. समीक्षा में बताया गया कि केसीसी के तहत 39223 लाभार्थियों को 339.85 करोड़ रुपये का ऋण 2014-15 में वितरित किया गया. वहीं शिक्षा ऋण के अंतर्गत 3655 लाभार्थियों को 175.63 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया. मौके पर आरबीआइ के एलडीओ देवेंद्र बोंडे, नाबार्ड की डीडीएम अनुकंपा झा एवं जिले के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया. संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार ने किया.