profilePicture

राजधानी में जुटेंगे छह हजार स्त्री रोग विशेषज्ञ

पटना : राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में एक से पांच फरवरी तक करीब 6000 स्त्री रोग विशेषज्ञ जुटेंगे. इसको लेकर रविवार को आइएमए हॉल में आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में बिहार ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनोकोलॉजिकल सोसाइटी (बॉक्सी) व बिहार फेडरेशन ऑफ गाइनोकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉक्सी) के सभी पदाधिकारी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 4:04 AM

पटना : राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में एक से पांच फरवरी तक करीब 6000 स्त्री रोग विशेषज्ञ जुटेंगे. इसको लेकर रविवार को आइएमए हॉल में आयोजन समिति की बैठक हुई.

बैठक में बिहार ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनोकोलॉजिकल सोसाइटी (बॉक्सी) बिहार फेडरेशन ऑफ गाइनोकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉक्सी) के सभी पदाधिकारी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को बेहतर बनाने की रणनीति तैयार की.

नेशनल कॉन्फ्रेंस की मुख्य आयोजक सचिव स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू गीता मिश्र ने बताया कि इसके पूर्व नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुंबई में किया गया था, जहां लगभग आठ हजार से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ पहुंचे थे.

डॉ मिश्र ने कहा कि सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. सम्मेलन में लगभग एक सौ से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ विदेशों से आयेंगे. उन्होंने बताया कि 130 डेलिगेट अपना शोध पत्र पढ़ेंगे और इस दौरान सजर्री भी होगी. बैठक में बिहार की कई जानीमानी स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version