बरौली के पं दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में वेतन का फर्जीवाड़ा
पटना: राज्य में वित्तरहित कॉलेजों के अनुदान में कॉलेज प्रबंधन के स्तर पर बड़े स्तर पर धांधली की शिकायतें मिल रही हैं. अपने लोगों या फर्जी शिक्षकों के नाम पर रुपये का गबन करने का खेल कॉलेज प्रबंधन के स्तर पर किया जा रहा है. कई मामलों की जांच भी की जा रही है. निगरानी […]
पटना: राज्य में वित्तरहित कॉलेजों के अनुदान में कॉलेज प्रबंधन के स्तर पर बड़े स्तर पर धांधली की शिकायतें मिल रही हैं. अपने लोगों या फर्जी शिक्षकों के नाम पर रुपये का गबन करने का खेल कॉलेज प्रबंधन के स्तर पर किया जा रहा है. कई मामलों की जांच भी की जा रही है. निगरानी की जांच में एक मामला सामने आया है.
गोपालगंज जिले के खजुरिया बरौली स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2006-08 के लिए सरकार ने अनुदान वितरण के लिए 50 लाख रुपये जारी किया था. परंतु कॉलेज के सचिव, अध्यक्ष समेत अन्य प्रबंधन कमेटी में शामिल लोगों ने मिल कर सरकारी रुपये का गबन करने का काम किया है. निगरानी की प्राथमिकी में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के भी नाम हैं.
इन पर हुई एफआइआर: कॉलेज के अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, सचिव शिवनाथ पांडेय (मृत) और प्राचार्य अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी.
यह मुङो फंसाने की राजनीतिक साजिश है. 2007 में मेरे इस कॉलेज का अध्यक्ष बनने के बाद किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. ऐसे भी नियुक्ति में अध्यक्ष का कोई रोल नहीं होता है. मेरे ऊपर लगाये गये तमाम आरोप बेबुनियाद हैं. निगरानी विभाग के एडीजी को पूरे मामले की फिर से जांच करने के लिए आवेदन दिया है.
मिथिलेश तिवारी, अध्यक्ष