सर! पति, बहन-बहनोई करते हैं प्रताड़ित
पटना सिटी. पति व बहन-बहनोई की प्रताड़ना से दुखी लोगों ने बुधवार को एसडीओ अनिल राय के जनता दरबार में आवेदन दिया. गौरीचक के खैरा ग्राम निवासी दौलतिया देवी ने पति की मृत्यु के बाद दूसरी शादी की, अब दूसरा पति प्रताड़ित करता है. इसी तरह मालसलामी की बड़ी नगला निवासी सावित्री देवी ने भी […]
इसी तरह मालसलामी की बड़ी नगला निवासी सावित्री देवी ने भी पति द्वारा प्रताड़ित करने, चुटकिया बाजार की सुधा देवी ने सौतेले बेटा द्वारा प्रताड़ित करने, मच्छरहट्टा निवासी सुरेश प्रसाद ने पत्नी द्वारा नौ जून की रात में परचितों व रिश्तेदारों के साथ आकर मारपीट करने व घर से रुपये ले जाने और तीन बच्चों को छोड़ कर जाने की शिकायत की.
मालसलामी पूर्वी नंदगोला निवासी गुड्डू कुमार ने बहन-बहनोई व भगीना द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की. एसडीओ ने मामले में जांच का आदेश थानाध्यक्ष को दिया. भैसानी टोला मालसलामी निवासी सूरज प्रसाद ने कटरा हड़पने, महात्मा गांधी नगर निवासी योगेंद्र प्रसाद ने जबरन निर्माण कराने, कहार टोली नयी गली चौक की सुमित्र देवी ने पुलिस सहयोग से कुछ लोगों द्वारा चाहरदीवारी कराने की शिकायत दर्ज की. राशन उठाव की शिकायत सुधीर कुमार व मुन्नी देवी ने पेंशन के लिए आवेदन दिया.