शादी की खुशी मातम में बदली

पटना सिटी: साला उदय को दूल्हे का लिबास पहना व सेहरा सजा दुल्हन लाने के लिए बीते मंगलवार की रात डेढ़ बजे मंगल तालाब के पीछे मच्छरहट्टा स्थित ससुराल से बरात लेकर निकले दरभंगा निवासी बहनोई विजय महतो रास्ते में ही काल की गाल में समा गये. उत्साह व उमंग के बीच ससुराल में महज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:47 AM
पटना सिटी: साला उदय को दूल्हे का लिबास पहना व सेहरा सजा दुल्हन लाने के लिए बीते मंगलवार की रात डेढ़ बजे मंगल तालाब के पीछे मच्छरहट्टा स्थित ससुराल से बरात लेकर निकले दरभंगा निवासी बहनोई विजय महतो रास्ते में ही काल की गाल में समा गये. उत्साह व उमंग के बीच ससुराल में महज दो दिन पहले दरभंगा से आये थे कि शादी समारोह में शामिल होंगे, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था.

कुछ इसी तरह की स्थिति चचेरा भाई श्याम महतो की भी थी. वह लखीसराय का रहनेवाला था. वह दिल्ली में नौकरी से छुट्टी लेकर आया था कि भाई की शादी में शामिल होगा. मच्छरट्टा गली में दुकान चलानेवाला दोस्त मनीष भी उदय की शादी से उत्साहित हो बरात में शामिल होने निकला था. उस गाड़ी में मनीष के फूफा किशोरी प्रसाद समेत अन्य तीन लोग सवार थे.

ट्रक ने रौंदा सपनों को
दूल्हा उदय के बड़े भाई सुनील महतो ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो में बहनोई विजय महतो, चचेरा भाई श्याम महतो व दोस्त मनीष सवार थे, वह गाड़ी बगहा के केसरिया के पास ट्रक से टकरा गयी, जिसमें दरंभगा निवासी स्कॉर्पियो के चालक के साथ बहनोई, भाई व दोस्त की मौत हो गयी. शादी को लेकर उत्साहित लोगों ने बरात में धूम मचाने की सोची थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. तभी तो ट्रक ने उम्मीदों को रौंद दिया, इसके साथ ही बहन का सुहाग भी उजड़ गया. बुधवार को बगहा के विशुनपुरा में शादी थी.
छायी हुई है खामोशी
जिस घर में शादी की खुशियां बरस रही थी, लोग दुल्हन के आने के इंतजार में उसके स्वागत की तैयारी कर रहे थे, वहां मातम छा गया. मुहल्ले मे फैले सन्नाटा के बीच परिवार के सदस्यों में खामोशी छायी थी. घर के सदस्य बहनोई व भाई के दाह- संस्कार कराने के लिए चले गये . परिवार में छायी मायूसी के बीच किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो गया. दोस्तों, परिचितों व परिजनों की भीड़ घर पर जुटी थी. असमय मौत से हर किसी की आंखें नम थीं. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि उदय दो भाई व तीन बहन है. बड़ी बहन रीना देवी के पति विजय की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version