profilePicture

21 एमबीपीएस का इंटरनेट स्पीड देगा बीएसएनएल

पटना: इंटरनेट स्पीड ठीक नहीं रहने पर लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की परेशानी खत्म होगी. पटना के लोगों को बीएसएनएल 21 एमबीपीएस का इंटरनेट स्पीड उपलब्ध करायेगा, जिससे वे आसानी से इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे. लोगों को बेहतर नेटवर्क कवरेज देने के मकसद से बीएसएनएल बिहार में 1150 नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:50 AM
पटना: इंटरनेट स्पीड ठीक नहीं रहने पर लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की परेशानी खत्म होगी. पटना के लोगों को बीएसएनएल 21 एमबीपीएस का इंटरनेट स्पीड उपलब्ध करायेगा, जिससे वे आसानी से इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे. लोगों को बेहतर नेटवर्क कवरेज देने के मकसद से बीएसएनएल बिहार में 1150 नया टावर लगायेगा. इसमें 132 टावर पटना में ही लगेंगे. इसी टावर में इंटरनेट स्पीड के लिए उपकरण लगाये जा रहे हैं.

वर्तमान में 7.2 एमबीपीएस के 120 बीटीएस एवं 14.4 एमबीपीएस के 40 बीटीएस हैं. अभी अधिकतम 14.4 एमबीपीएस का इंटरनेट स्पीड मिल रहा है. नये टावर लगाने का काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. 1150 में 350 नये टावर लगा दिये गये हैं. पटना समेत बिहार में बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या 29 लाख से अधिक है.

लोगों को बेहतर नेटवर्क कवरेज के साथ 21 एमबीपीएस का इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए काम तेजी से जारी है.
केके सिंह, जीएम, मोबाइल (ऑपरेशन)

Next Article

Exit mobile version