जानलेवा गरमी: तापमान 42.2 डिग्री रेकॉर्ड, ऊमस से राहत नहीं, अब लो वोल्टेज का संकट

पटना: पश्चिम पटना क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं. लो-वोल्टेज के साथ ही बिजली की आंखमिचौनी भी जारी है. सोमवार की रात से पेसू पश्चिम क्षेत्र में शुरू हुई गड़बड़ी बुधवार को भी जारी रही. करीब दस लाख की आबादी इस समस्या से परेशान है. पेसू प्रशासन ने गुरुवार से स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:50 AM
पटना: पश्चिम पटना क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं. लो-वोल्टेज के साथ ही बिजली की आंखमिचौनी भी जारी है. सोमवार की रात से पेसू पश्चिम क्षेत्र में शुरू हुई गड़बड़ी बुधवार को भी जारी रही. करीब दस लाख की आबादी इस समस्या से परेशान है. पेसू प्रशासन ने गुरुवार से स्थिति ठीक होने की संभावना जतायी है.

बुधवार को नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग कैनाल रोड, एसके पुरी, आनंदपुरी, राजापुर पुल और आसपास के इलाकों में पूरे दिन बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. व्यावसायिक एरिया होने के कारण बोरिंग रोड क्षेत्र में जेनेरेटर चलते रहे.

इन इलाकों में रही परेशानी
पेसू पश्चिम के शिव पुरी, महेश नगर, इंद्रपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर, पटेल नगर, एजी कॉलोनी, आशियाना-दीघा रोड, कुर्जी, नेपाली नगर,आशियाना नगर,राजा बाजार, समनपुरा, एक्साइज कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, रूकनपुरा, बोरिंग रोड, पुनाईचक, बीएमपी कॉलोनी, जगदेव पथ, आंबेडकर पथ, लोहिया पथ, आर्य समाज मंदिर रोड, आरपीएस स्कूल का इलाका, महावीर कॉलोनी, वेटनरी, गोला रोड, सगुना मोड़ इलाका है.

Next Article

Exit mobile version