मोदी ने दावा किया है कि जनता परिवार ने सोनिया गांधी के दबाव में नीतीश कुमार को नेता माना. अब उनमें हिम्मत हो तो अपने पोस्टर में सोनिया गांधी और लालू प्रसाद की भी फोटो लगवाएं. नीतीश कुमार केवल जनता दल के मुख्यमंत्री-प्रत्याशी नहीं हैं, इसलिए भी उन्हें सोनिया-लालू की तसवीर से परहेज नहीं करना चाहिए. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस के 45 साल और राजद के 15 साल के शासन को जिम्मेदार ठहराया था. आज जब वे इनके सहयोग से सरकार चला रहे हैं और इन्हीं की लाठी पकड़ कर फिर सत्ता पाना चाहते हैं.
लोकसभा चुनाव में जनता ने सोनिया गांधी और लालू प्रसाद, दोनों को खारिज कर दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने इस जनादेश का मजाक उड़ाया. इसे धोखा बताकर जनता का अपमान किया. वे अब इन्हीं ठुकरायी हुई ताकतों को साथ लेकर वे बिहार को धोखा देना चाहते हैं.