लालू यादव ने मनाया 68वां जन्मदिन, बधाई देने घर पहुंचे नीतीश कुमार
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज अपने 68वां जन्म दिवस पर दावा किया कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा भाजपा की ‘घर वापसी’ यानी खाता नहीं खुलना के लिए राह हमवार कर देगी. लालू को आज यहां उनके जन्मदिवस पर अपनी उम्र के बराबर […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज अपने 68वां जन्म दिवस पर दावा किया कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा भाजपा की ‘घर वापसी’ यानी खाता नहीं खुलना के लिए राह हमवार कर देगी. लालू को आज यहां उनके जन्मदिवस पर अपनी उम्र के बराबर 68 पाउंड का केक काटने में उनकी पत्नी राबडी देवी और साली गिरजा देवी में सहयोग किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य नेता लालू के आवास पर उपस्थित थे.
लालू से गले मिलकर नीतीश ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. लालू ने इस अवसर पर भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ‘दंगल’ होगा. पूरे देश की निगाहें बिहार पर है. उन्होंने कहा, ‘मेरी कामना है कि 1984 के लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से भाजपा को मात्र दो सीटें ही मिली थीं, उसी प्रकार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उसकी ‘घर वापसी’ (खाता नहीं खुलना) होगी.’
उन्होंने भाजपा पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपना चेहरा (मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार) की घोषणा करने से झिझकने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार का समर्थन कर रहे हैं और वे बिहार विधानसभा चुनाव बाद हमारे अगले मुख्यमंत्री होंगे. लालू ने कहा कि वे भाजपा से बहुत ही विनम्रतापूर्वक पूछते हैं कि वह आडम्बर में नहीं पडे. वह पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करें और तब चुनाव लडे. हम अगले दिन से इसको लेकर विनम्र नहीं रहेंगे.
राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश के लोगों से बहुत सारे वादे किये और उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया. लालू प्रसाद ने सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लोग गरीबी और कुपोषण के शिकार हैं. देश में प्रत्येक दिन 14 करोड लोग भूखे सोते हैं. जब-जब चुनाव आता है तो भाजपा विशेष पैकेज देने का वादा कर बिहार की जनता को ‘ठगती’ है. हम इसे रोकेंगे.
नीतीश ने इस अवसर पर कोई भी राजनीतिक चर्चा करने के बजाय कहा कि यह जन्मदिन का अवसर है और वे लालू जी के घर उन्हें शुभकामना देने आए हैं. इस अवसर पर जदयू और राजद के नेताओं ने नीतीश और लालू के साथ आने पर उनके पक्ष में नारे लगाए. नीतीश से गर्मजोशी के साथ पकडे लालू ने पत्रकारों से कहा कि उनके साथ आने में कोई नहीं बात नहीं है. हम पूर्व में कई बार साथ रहे हैं और हम एक ही परिवार (समाजवादी विचारधारा) से आते हैं.
लालू ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए केंद्र की ‘जनधन योजना’ के बारे कहा कि इस योजना के तहत खोले गये 99 प्रतिशत बैंक खातों में कोई राशि जमा नहीं की गयी है. बिहार में राजद के पिछले 15 सालों के शासन को भाजपा के ‘जंगलराज’ होने का आरोप लगाये जाने के बारे में लालू ने कहा कि उसने (भाजपा) देश को ‘महाजंगलराज’ बना दिया है.