राशन के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
(फोटो)* डीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापनगोपालगंज . राशन से वंचित और अन्य समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों ने गुरुवार को समाहरणालय में जम कर प्रदर्शन किया तथा विकास में नगर पर्षद द्वारा भेदभाव बरतने का आरोप लगाया. नगर पर्षद के वार्ड नं. 23 हरखुआं के ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर वैश्य नेता गोविंद वर्णवाल, सतन […]
(फोटो)* डीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापनगोपालगंज . राशन से वंचित और अन्य समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों ने गुरुवार को समाहरणालय में जम कर प्रदर्शन किया तथा विकास में नगर पर्षद द्वारा भेदभाव बरतने का आरोप लगाया. नगर पर्षद के वार्ड नं. 23 हरखुआं के ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर वैश्य नेता गोविंद वर्णवाल, सतन चौधरी और संतोष यादव की अध्यक्षता में समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रदर्शन किया. छात्र नेता सचिन कुमार और जिला पार्षद ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को इनकी मांग जल्द पूरी करनी चाहिए. ग्रामीणों का आरोप था कि राशन एक वर्ष से बंद है. इसके अलावा ग्रामीण वार्ड में कैंप लगवा कर वृद्धावस्था फॉर्म भरने एवं पेंशन लाभ दिलाने, हरखुआं गांव की जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा.