इंडिया के टॉप 20 फोटोग्राफर्स में सौरव शामिल

शहर के यंग फोटोग्राफर सौरव अनुराज की उपलब्धियों में और दो जुड़ गयी हैं. उन्हें ब्लैक पोल्का कंपनी द्वारा ब्लैक एंड व्हाइट कैंडिड फोटोज में इंडिया के टॉप 20 फोटोग्राफर्स में सलेक्ट किया गया है. वहीं कैनवरा ने उन्हें इंडिया के टॉप 20 वेडिंग फोटोग्राफर्स की लिस्ट में शामिल किया है. बताते चलें कि कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:04 PM

शहर के यंग फोटोग्राफर सौरव अनुराज की उपलब्धियों में और दो जुड़ गयी हैं. उन्हें ब्लैक पोल्का कंपनी द्वारा ब्लैक एंड व्हाइट कैंडिड फोटोज में इंडिया के टॉप 20 फोटोग्राफर्स में सलेक्ट किया गया है. वहीं कैनवरा ने उन्हें इंडिया के टॉप 20 वेडिंग फोटोग्राफर्स की लिस्ट में शामिल किया है. बताते चलें कि कंपनी हर शहर में अपना एक सर्वे करती हैं. मार्केट से मिले फोटोज व साइड पर पोस्ट किये गये पोस्ट पर लाइक्स के आधार पर वे फोटोग्राफर्स चुनती हैं. इसमें सौरव के ब्लैक एंड फोटो को साइट में सबसे ज्यादा लाइक मिले. यह फोटो बेटी की विदाई के वक्त का है. इसमें बेटी भी रो रही है और पिता भी. दोनों गले लग रहे हैं. इस फोटो पर सौरव ने कैप्शन लिखा था, ‘कौन कहता है पुरुष रो नहीं सकते.’सौरव बताते हैं, फोटोग्राफी उनका पैशन है. वे कॉलेज के समय से इस फील्ड से जुड़े हैं. वेडिंग फोटोग्राफी और प्री वेडिंग फोटोग्राफी में वे एक्सपर्ट हैं. इसके ही सबसे ज्यादा ऑर्डर उनके पास आते हैं. सारे फोटोज थीम बेस्ड होते हैं. इसके लिए वे महीनों पहले बुकिंग करते हैं. शहर के कई कपल्स हैं, जिन्होंने उनसे खास थीम पर प्री वेडिंग फोटोशूट करवाया है. सौरव बताते हैं, टॉप 20 फोटोग्राफर्स में शामिल होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मुझे नहीं पता था कि मेरे खींचे हुए मैरिज फोटोज साइट पर लोगों द्वारा इतने पसंद किये जायेंगे. यह सर्वे बताता है कि इन 20 फोटोग्राफर्स की सबसे ज्यादा डिमांड है. यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत खास है.

Next Article

Exit mobile version