अजीत सरकार शहादत दिवस समारोह में 14 जून को जुटंेगे माकपा के सांसद-विधायक

त्रअजीत सरकार शहादत दिवस समारोह में 14 जून को जुटंेगे माकपा के सांसद-विधायक : पटना.14 जून को पटना में अजीत सरकार के शहादत दिवस समारोह में माकपा के कई सांसद-विधायक और क्षेत्रीय नेताओं का जुटान होगा. शहादत दिवस पर पटना के हार्डिंग रोड स्मृति भवन में विशेष समारोह का आयोजन होगा. यह जानकारी गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 7:04 PM

त्रअजीत सरकार शहादत दिवस समारोह में 14 जून को जुटंेगे माकपा के सांसद-विधायक : पटना.14 जून को पटना में अजीत सरकार के शहादत दिवस समारोह में माकपा के कई सांसद-विधायक और क्षेत्रीय नेताओं का जुटान होगा. शहादत दिवस पर पटना के हार्डिंग रोड स्मृति भवन में विशेष समारोह का आयोजन होगा. यह जानकारी गुरुवार को स्मृति समिति के सचिव गणेश शंकर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि शहादत दिवस समारोह में माकपा सांसद व अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव हन्नान मोल्ला, राज्य किसान सभा के महा सचिव अवधेश कुमार, ललन चौधरी, पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, रामदेव वर्मा, राजेंद्र सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी, विजय कांत ठाकुर, कवि आलोक धन्वा और अर्थ शास्त्री नवल किशोर चौधरी सहित कई लोग शामिल होंगे.