सीयूएसबी में रजिस्ट्रार के लिए प्रक्रिया प्रारंभ
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने रजिस्ट्रार की बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. विवि द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार ग्रुप ‘ए’ श्रेणी के तहत रजिस्ट्रार की सीधे या डेपुटेशन के आधार पर बहाली की जा सकती है. रजिस्ट्रार के पद में बहाली के लिए इच्छुक विवि की वेबसाइट ६६६.ू४ु.ंू.्रल्ल पर […]
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने रजिस्ट्रार की बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. विवि द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार ग्रुप ‘ए’ श्रेणी के तहत रजिस्ट्रार की सीधे या डेपुटेशन के आधार पर बहाली की जा सकती है. रजिस्ट्रार के पद में बहाली के लिए इच्छुक विवि की वेबसाइट ६६६.ू४ु.ंू.्रल्ल पर नियोजन से संबंधित निर्देशों और योग्यता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म का प्रारूप भी सीयूएसबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे भर कर योग्य उम्मीदवार विवि के पटना कैंपस के पते पर सात जुलाई या उससे पहले भेज सकते हैं. इस पद से संबंधित किसी भी अन्य तरह की जानकारी सिर्फ विवि की वेबसाइट पर ही उपलब्ध करायी जायेगी.