मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 307 एकड़ जमीन की भेजी गयी अधियाचना संवाददाता, पटना आइआइएम, बोधगया के उद्घाटन के लिए शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर तारीख की मांग की है. शिक्षा विभाग ने पत्र लिखा है कि जुलाई से आइआइएम बोधगया का सत्र शुरू होना है. इसलिए केंद्र सरकार उद्घाटन की तारीख तय करके बताये, ताकि बिहार सरकार अपनी ओर से इस पर तैयारी कर सके. इसको लेकर विभाग ने शनिवार को एक बैठक बुलायी है. प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गया के जिलाधिकारी, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के निदेशक और मगध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को बुलाया गया है. बैठक में बोधगया विवि के दूरस्थ निदेशालय के भवन में पढ़ाई होगी और वहां के हॉस्टल में ही छात्र-छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी. पहले साल आइआइएम, बोधगया में 60 सीटों पर नामांकन होना है. उधर, शिक्षा विभाग ने मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 307 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी को अधियाचना भेज दी है. अब जिलाधिकारी वहां पूर्व से चयनित 307 एकड़़ जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई को सुनिश्चित करायेंगे.
आइआइएम बोधगया के उद्घाटन की शिक्षा विभाग ने केंद्र से मांगी तारीख
मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 307 एकड़ जमीन की भेजी गयी अधियाचना संवाददाता, पटना आइआइएम, बोधगया के उद्घाटन के लिए शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर तारीख की मांग की है. शिक्षा विभाग ने पत्र लिखा है कि जुलाई से आइआइएम बोधगया का सत्र शुरू होना है. इसलिए केंद्र सरकार उद्घाटन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement