दुष्प्रचार कर रहे भाजपा नेता : निहोरा
पटना. जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं. भाजपा नेता कह रहे हैं कि जदयू सरकार से भाजपा के अलग होने से बिहार के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, लेकिन सच्चाई है कि पिछले नौ सालों में बिहार […]
पटना. जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं. भाजपा नेता कह रहे हैं कि जदयू सरकार से भाजपा के अलग होने से बिहार के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, लेकिन सच्चाई है कि पिछले नौ सालों में बिहार ने पिछड़े और बीमारू राज्यों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मूल मंत्र सुशासन, कानून का राज, न्याय के साथ विकास और समावेशी विकास है. उनके कामकाज के तरीके से बिहार ही नहीं पूरे देश में उनकी लोकप्रियता दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ रही रही है. मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबरायी भाजपा किसी भी प्रकार से उनकी छवि पर दाग लगाना चाहती है.