चुन लीजिए सपनों का घर
सिटी फोल्डर में लोगो – प्रभात खबर का दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर 13 से संवाददाता,पटनाअगर आप अपने लिए सपनों के घर की तलाश में हैं, तो अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रभात खबर आपका यह सपना पूरा करेगा. प्रभात खबर एवं अग्रणी ग्रुप के तत्वावधान में ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर […]
सिटी फोल्डर में लोगो – प्रभात खबर का दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर 13 से संवाददाता,पटनाअगर आप अपने लिए सपनों के घर की तलाश में हैं, तो अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रभात खबर आपका यह सपना पूरा करेगा. प्रभात खबर एवं अग्रणी ग्रुप के तत्वावधान में ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर 13 जून से शुरू हो रहा है. होटल पाटलिपुत्र अशोक में आयोजित फेयर में एक ही छत के नीचे कई नामी बिल्डर्स भाग ले रहे हैं. साथ ही बैंक से ऋण की भी सुविधा मिलेगी. फेयर 11 बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा. समापन 14 जून को होगा. ऑन स्पॉट बुकिंग की सुविधा मिलेगी. इनकी होगी भागीदारी : फेयर में आशीर्वाद इंजीकॉन, एनजी टाउन, इस्टर्न इस्टेट, स्मार्ट सिटी, अंशुल होम्स, रियलाइज रियलकॉन, प्रज्ञा इंजीकॉन, एस.एस. रियल इस्टेट, रियल ग्रीन होम्स, दिशा कंस्ट्रक्शन व मौर्या विहार समेत कई बिल्डरों की भागीदारी होगी. बैंकों में आंध्रा बैंक भी शामिल रहेगा.