सीइसीइ माफी मांगें, नहीं तो होगी हड़ताल
पटना. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में विद्युत विभाग ( एसी) के समस्त कर्मचारियों ने सीइसीइ हाजीपुर सीएस झा के अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध इसीआरकेयू के बैनर तले नारेबाजी की. एसी स्टाफ का कहना था कि सात जून को राजधानी एक्सप्रेस के एसी स्टाफ बीके सिन्हा के साथ अभद्र व्यवहार किया. कर्मचारी संघ ने मांग की […]
पटना. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में विद्युत विभाग ( एसी) के समस्त कर्मचारियों ने सीइसीइ हाजीपुर सीएस झा के अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध इसीआरकेयू के बैनर तले नारेबाजी की. एसी स्टाफ का कहना था कि सात जून को राजधानी एक्सप्रेस के एसी स्टाफ बीके सिन्हा के साथ अभद्र व्यवहार किया. कर्मचारी संघ ने मांग की है कि अगर सीइसीइ गलती के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तो हड़ताल पर जायेंगे. यूनियन के शाखा मंत्री सुनील सिंह, बिंदु कुमार, एके शर्मा, सीएस भगत, रोहित कुमार ने न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की.