पैसा नहीं देने पर हॉस्टिपल ने लाश रोकी, हंगामा, तोड़फोड़
– पत्रकार नगर की घटना, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामलासंवाददाता, पटना इलाज के दौरान मौत हो जाने पर गुरुवार की सुबह ईश्वर दयाल हॉस्पिटल में परिजनों ने जम कर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़-फोड़ किया. परिजनों का कहना था कि उसके मरीज की बुधवार की रात में ही मौत हो गयी […]
– पत्रकार नगर की घटना, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामलासंवाददाता, पटना इलाज के दौरान मौत हो जाने पर गुरुवार की सुबह ईश्वर दयाल हॉस्पिटल में परिजनों ने जम कर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़-फोड़ किया. परिजनों का कहना था कि उसके मरीज की बुधवार की रात में ही मौत हो गयी है. परिजनों का आरोप था कि इलाज का पूरा पैसा देने के बाद भी हॉस्पिटल 40 हजार रुपये और मांग रहा था. शव नहीं सौंपे जाने से परिजन काफी आक्रोशित थे. काफी विवाद के बाद वहां पहुंची पत्रकार नगर थाने की पुलिस के हस्तक्षेप से परिजनों को शव सौंपा गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदह निवासी टनटन सिंह पांच दिन पहले पटना में ही सड़क हादसे में घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए ईश्वर दयाल हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. टनटन के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि पहले इलाज के नाम पर मोटा पैसा लिया गया. हॉस्पिटल प्रबंधन आश्वासन देता रहा कि मरीज ठीक हो जायेगा, लेकिन बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी और हॉस्पिटल प्रशासन ने पैसा बकाया कह कर शव देने से मना कर दिया.