बीडीसी सदस्य की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप को किया क्षतिग्रस्त गोपालगंज. सड़क हादसे में घायल बीडीसी सदस्य उपेंद्र सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों का आक्रोश तब फूट पड़ा, जब अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. बाद में पहुंचे डॉक्टर ने घायल बीडीसी सदस्य को तत्काल रेफर कर दिया. बिना इलाज किये घायल को रेफर करने से परिजन […]
आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप को किया क्षतिग्रस्त गोपालगंज. सड़क हादसे में घायल बीडीसी सदस्य उपेंद्र सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों का आक्रोश तब फूट पड़ा, जब अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. बाद में पहुंचे डॉक्टर ने घायल बीडीसी सदस्य को तत्काल रेफर कर दिया. बिना इलाज किये घायल को रेफर करने से परिजन आक्रोशित हो गये. डॉक्टर से तू-तू, मैं-मैं करने लगे. मौके पर पहंुचे नगर थानाध्यक्ष संजीव सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय एवं उनके परिजनों को बेरहमी से पीटने लगे. उधर, पिटाई के दौरान बीडीसी की मौत हो गयी. लोगों ने पुलिस का विरोध किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. इंस्पेक्टर को जान बचा कर भागना पड़ा.