कहिया बियाह बोल करब 19 जून को होगी रिलीज
लाइफ रिपोर्टर@पटनाभोजपुरी फिल्म ‘कहिया बियाह बोल करब’ 19 जून को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म पूरे बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में दिखायी जायेगी. इस बात की जानकारी होटल रिपब्लिक में दी गयी, जहां गुरुवार को इस फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस बारे में फिल्म के अभिनेता […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनाभोजपुरी फिल्म ‘कहिया बियाह बोल करब’ 19 जून को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म पूरे बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में दिखायी जायेगी. इस बात की जानकारी होटल रिपब्लिक में दी गयी, जहां गुरुवार को इस फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस बारे में फिल्म के अभिनेता आलोक कुमार ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में गायक से नायक बनने की कोई परंपरा नहीं है, लेकिन मुझे सुर संग्राम विजेता व भोजपुर फिल्मों के सफल गायक होने के बाद इस फिल्म के मुख्य अभिनेता बनने का मौके मिला है. फिल्म पारिवारिक है. फिल्म में गांव और शहर की लव स्टोरी दिखायी गयी है. इसमें 10 गाने भी सुनने को मिलेंगे. वहीं अभिनेत्री शिखा मिश्रा कहती हैं कि इसमें मैं घमंडी लड़की की भूमिका मे नजर आऊंगी, जो मेरे नेचर में नहीं है. मौके पर फिल्म के निर्माता धुपेंद्र भगत और निदेशक रत्नेश सिन्हा मौजूद थे. फिल्म में रिंकु घोष और राजा जैसे कई कलाकार काम कर रहे हैं.