13 जून से शुरू होगा रॉक एन रोल का वर्कशॉप

लाइफ रिपोर्टर@पटनारॉक एन रोल आर्ट एंड क्राफ्ट स्कूल द्वारा पिछले तीन वर्षो से डांस वर्कशॉप कराया जा रहा है. इसलिए इस बार भी 13 जून से यहां वर्कशॉप में डांस के गुण सिख पायेंगे. इस बात की जानकारी गुरूवार को संस्था में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा दि गयी, जहां संस्था के निदेशक ऋषि , वेंदासी ग्रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 11:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनारॉक एन रोल आर्ट एंड क्राफ्ट स्कूल द्वारा पिछले तीन वर्षो से डांस वर्कशॉप कराया जा रहा है. इसलिए इस बार भी 13 जून से यहां वर्कशॉप में डांस के गुण सिख पायेंगे. इस बात की जानकारी गुरूवार को संस्था में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा दि गयी, जहां संस्था के निदेशक ऋषि , वेंदासी ग्रुप ऑफ चेयरमैन श्रवण कुमार सिंह, पी यू के प्रोफेसर कल्याणी सिंह मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि इस बार वर्कशॉप विशेष तरीके से कराया जा रहा है, जिसमें मुंबई से मशहूर कोरियोग्राफर राहुल सेट्ठी और पॉल आ रहे हैं, जो मौजूद सभी प्रतिभागियों को वेस्टर्न डांस के कई स्टेप सिखायेंगे. इसमें सालसा, हिपहॉप, कन्टेम्परी सिखेंगे. इस बार यह वर्कशॉप शिवम कॉन्वेंट स्कूल अशोक नगर, न्यू बाइपास रोड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पटना के अलावा बाहर से आये लोग भी भाग ले सकते हैं. इसमें मेल एंड फि-मेल में जूनियर और सीनियर ग्रुप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें संस्था में रजिस्ट्रेशन कराना परेगा. मौके पर संस्था के सभी मेंबर्स मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि वर्कशॉप कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो बच्चे मुंबई जा कर पैसा खर्च करते हैं. उन्हें पटना में ही डांस सिखाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version