लोड शेडिंग से दिन भर परेशान रहे लोग
पटना. बिजली कंपनी का दावा था कि राजधानी में लोड शेडिंग की समस्या नहीं रहेगी,लेकिन पिछले पांच दिनों से लगातार परेशानी बनी हुई है. गुरुवार को मध्य पटना और कंकड़बाग इलाकों में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम छह बजे तक खूब लोड शेडिंग हुई. 11 केवीए के कई फीडर बंद रहे. इन इलाकों में […]
पटना. बिजली कंपनी का दावा था कि राजधानी में लोड शेडिंग की समस्या नहीं रहेगी,लेकिन पिछले पांच दिनों से लगातार परेशानी बनी हुई है. गुरुवार को मध्य पटना और कंकड़बाग इलाकों में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम छह बजे तक खूब लोड शेडिंग हुई. 11 केवीए के कई फीडर बंद रहे.
इन इलाकों में रही समस्या : गुरुवार को डाकबंगला, मौर्यलोक, पीजी दो, पेसू-सात, सैदपुर व साहित्य सम्मेलन फीडर क्षेत्र में लोड शेडिंग रही. बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड,न्यू डाकबंगला रोड, फ्रेजर रोड, छज्जू बाग, एग्जिबिशन रोड, बंदर बगीचा, मौर्यलोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कदमकुआं आदि.
सैदपुर, मुसल्लहपुर हाट और स्टेडियम इलाकों में दिन के 12 बजे से लोड शेडिंग हुई, जो शाम के छह बजे तक जारी रही. हालांकि फीडर को ठंडा करने के लिए एक-एक घंटे की लोड शेडिंग हुई. कंकड़बाग फीडर दिन में तीन से चार बार ट्रिप किया. वहीं जेपी नगर फीडर और हनुमान नगर फीडर भी आधा से एक घंटे के लिए बंद रहा. इससे कॉलोनी मोड़ और आसपास के साथ हनुमान नगर व जेपी नगर इलाकों में बिजली आती-जाती रही.
जगदेव पथ इलाके में दो घंटे गुल रहेगी बिजली
शुक्रवार को दानापुर एक फीडर का मेंटेनेंस कार्य होगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह आठ बजे से दस बजे तक होगा. इससे फीडर के आपूर्ति क्षेत्र में दो घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. लोहिया पथ,जेल रोड,जगदेव पथ,बीएमपी,महुआ बाग,धनौत,टहल टोला,समनपुरा व खाजपुरा आदि इलाके इससे कुप्रभावित रहेंगे.