पटना जंकशन परिसर में हुई घटना: आर्किटेक्ट को पीट कर किया अधमरा, अस्पताल में दम तोड़ा
पटना: पटना जीपीओ में पदस्थापित असिस्टेंट आर्किटेक्ट टीके हंगल (मणिपुर निवासी) से पटना जंकशन परिसर में बदमाशों ने पांच हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया और मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया. बदमाशों ने उनकी कमीज व चप्पल तक को नहीं छोड़ा. बदमाश टिकट बुकिंग काउंटर के बाहर जीपीओ कर्मी छोड़ कर फरार हो […]
पटना: पटना जीपीओ में पदस्थापित असिस्टेंट आर्किटेक्ट टीके हंगल (मणिपुर निवासी) से पटना जंकशन परिसर में बदमाशों ने पांच हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया और मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया. बदमाशों ने उनकी कमीज व चप्पल तक को नहीं छोड़ा. बदमाश टिकट बुकिंग काउंटर के बाहर जीपीओ कर्मी छोड़ कर फरार हो गये. घटना आठ जून की रात्रि की है. वे रात भर स्टेशन परिसर में ही खून से लथपथ पड़े रहे, लेकिन न तो पुलिसकर्मियों ने सुध ली और न ही किसी और ने.
नौ जून की सुबह ऑफिस के कार्य से गया जाने के लिए पटना जंकशन पहुंचे पटना जीपीओ में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) राजकुमार प्रसाद ने उन्हें देखा और फिर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें उसी दिन शाम को एसपी वर्मा रोड स्थित रूबन अस्पताल में भरती कराया गया, जहां बुधवार की देर रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे पटना स्थित जीपीओ में एक माह पहले ही आये थे. इसके पूर्व वे कोलकाता में पदस्थापित थे. उनकी पत्नी एम हंगल, एक बेटा व एक बेटी कोलकाता में ही रहती है. घटना की जानकारी मिलने पर वे लोग भी पटना आ गये थे.
गेस्ट हाउस में रह रहे थे हंगल
मई में पटना में ज्वाइनिंग करने के बाद वे कोलकाता में बचे हुए काम निबटाने के लिए दो-तीन बार वहां गये थे व आठ जून को पटना पहुंचे थे. दिन भर कार्यालय में काम निबटाने के बाद वे पोस्ट ऑफिस के गेस्ट हाउस में चले गये थे. आवास नहीं होने के कारण फिलहाल वे गेस्ट हाउस में ही रह रहे थे. घटना की रात करीब साढ़े नौ बजे वे खाना खाने के लिए जंकशन इलाके में गये थे. वहीं घटना घटी. बेहोश रहने से पुलिस बयान नहीं ले सकी.