नीतीश ने कहा, जन्मदिन की बधाई देने आया हूं, कोई राजनीति समझे, तो मैं क्या करूं

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के 68 वें जन्म दिन पर उनके सरकारी आवास पर जाकर जन्म दिन की बधाई दी. उनके साथ पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह भी जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. केक कटने के आधे घंटे बाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह विशुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:26 AM
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के 68 वें जन्म दिन पर उनके सरकारी आवास पर जाकर जन्म दिन की बधाई दी. उनके साथ पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह भी जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. केक कटने के आधे घंटे बाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह विशुद्ध रूप से जन्म दिन की बधाई देने पहुंचे है. अगर इसमें कोई राजनीतिक मायने निकाले तो इसके लिए वह क्या बोल सकते हैं. जैसे ही नीतीश कुमार अपनी गाड़ी के पास पहुंचे एक महिला ने जोर-शोर से हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जब उससे पूछा कि क्या मामला है तो उसने बताया कि पंचायती राज से उनलोगों को हटा दिया गया है. वहां पर मौजूद लालू प्रसाद ने महिला को समझाते हुए जानकारी ली कि मामला क्या है. उनको जन्म दिन की मिठाई खिलायी और उनकी बातों को सुन कर आश्वासन दिया. इधर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राज्यपाल डी वाइ पाटील ने भी लालू प्रसाद के 68 वें जन्मदिन की बधाई दी.
यादव राज करने नहीं, राज देने आया है : लालू
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा को जम कर कोसा. साथ ही यादव मतदाताओं को अपने अंदाज में मैसेज देने की कोशिश की. यादव को पोलिटिकल कास्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि यादव अभी राज करने नहीं राज देने आया है. अंत में यादव का ही राज होगा. भाजपा बता दे कि किस यादव को मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बना रही है. भाजपा की चाबी को अब चलने नहीं देंगे. अब वह मुख्यमंत्री को लेकर गिरगिट की तरह रंग बदलेगी. राजपूत क्षेत्र में कहेगी कि मोतिहारी के राधामोहन सिंह को मुख्यमंत्री बना देंगे. ब्रrार्षि समाज में कहेगी कि सीपी ठाकुर को तो ब्राrाण समाज में अलग-अलग नाम का राग अलापेगी. भाजपा पहले सीएम कैंडिडेट का एलान करे, फिर दंगल में आये. सच तो यह है कि भाजपा तो जिसको मुख्यमंत्री चुनना है, उसे चुने हुए हैं. उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री का नाम वह आउट करे. आखिर दिल्ली में किरण बेदी के नाम कैसे एलान किया. यहां भी नाम का एलान करो.
जिस दिन उन्होंने राजद-जदयू गंठबंधन का फाइनल कर दिया, उसी दिन से भाजपा वाश आउट हो गयी है. उन्होंने नीतीश को सपोर्ट किया है. अगले मुख्यमंत्री वहीं बनेंगे. मोदी तेल-पानी का आदमी है. भाजपा बतावे, उसका कौन आदमी सीएम है.
भाजपा ने देश को महाजंगल बना दिया
उन्होंने कहा कि चुनाव आया है तो लोग पैकेज की बात करते हैं. देश में 14 करोड़ लोग भूखे सोते हैं. भाजपा के नेताओं ने देश को महाजंगल बना दिया है. गणोशजी को दूध पिलाने वाले ये कम्युनल लोग हैं. वे जुमलेबाजी में माहिर हैं. नमामि गंगे कह कर गंगा को सूखा दिया. पापियों के पाप से गंगा सूख गयी. यमुना में 13 नाले बहते हैं. मथुरा के पंडा लोगों के घरों का मूल-मूत्र यमुना में जाता है. शाहजहां भी यमुना के लिए तरसते थे. अब भाजपा को बिहार के चुनाव से घर वापसी का काम हो जायेगा. जनधन में जितना खाता खोलवाया, सब ठन-ठन गोपाल हो गया है. मेरे जन्मदिन से राक्षसी प्रवृत्ति का नाश हो गया है. बिहार सहित देश की जनता को आगाह कर रहे हैं कि ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है.
लालू ने मनाया 68वां जन्मदिन : 68 पाउंड का केक काटा, समर्थकों ने दी बधाई
पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को अपना 68 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ मिल कर 68 पाउंड का केक काटा. पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उन्होंने अपने सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड पर 10.30 बजे केक काटा और सबको खिलाया. उनके जन्मदिन पर तीन प्रकार के केक 68 पाउंड, 34 पाउंड और 17 पाउंड के मंगाये गये थे. सरकारी आवास का गेट सुबह से ही नेताओं और समर्थकों के लिए खोल दिया गया था. गेट से लेकर अंदर तक फूल पत्तियों से सजावट की गयी थी. महामृत्युंजय मंत्र की मद्धिम आवाज में मंत्रोच्चार साउंड बॉक्स से बजाया जा रहा था. लालू प्रसाद आउट हाउस के पास बने बड़े शेड के नीचे बैठे पार्टी नेताओं और समर्थकों के बीच उपस्थित थे. केक काटने का समय 10 बजे निर्धारित था. पर राबड़ी देवी के 10.30 बजे आने के बाद ही केक काटा गया. लालू प्रसाद एक-एक कर सबसे मिल रहे थे. बीच-बीच में वह पत्रकारों से वैसे लोगों से बात कराते हुए पूछ रहे थे कि बताओ कि यादव लोग किसके साथ है. वहां पहुंचनेवाले शेखपुरा के महेंद्र यादव व सरमेरा (नालंदा) के श्रीचंद्र यादव ने बाताया कि सभी यादव उनके साथ एकजुटता से खड़ा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद के आवास जाकर उन्हें जन्म दिन की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत संबंधों पर अधिक ध्यान देते हैं. सिन्हा ने लालू प्रसाद से रिश्तों को लेकर पूछे गये सवालों पर कहा कि पार्टी अपनी जगह है और व्यक्तिगत रिश्ते अपनी जगह होते हैं. लालू प्रसाद से उनके निजी संबंध रहे हैं.
आज उनका जन्म दिन हैं तो बधाई देने आ गये. लालू-राबड़ी के आवास पर करीब 20 मिनट रहे शत्रुघ्न सिन्हा से लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप ने भी भेंट की. गुरुवार को भी उनके आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही.
केक काटने के समय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह, राजद विधान मंडल दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे, विधान परिसद सदस्य भोला प्रसाद यादव, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, शिवचंद्र राम, भाई सनोज यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version