केंद्रीय दूरसंचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ‘बढ़ चला बिहार’ पर उठाये सवाल
पटना: केंद्रीय दूरसंचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य सरकार के ‘बिहार 2025 बढ़ चला बिहार ’ स्लोगन पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से जब भाजपा अलग हुई थी, तब से बिहार विकास के मामले में तेजी से पीछे हो रहा है. अपराध की घटनाओं में व्यापक वृद्धि हुई है. […]
पटना: केंद्रीय दूरसंचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य सरकार के ‘बिहार 2025 बढ़ चला बिहार ’ स्लोगन पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से जब भाजपा अलग हुई थी, तब से बिहार विकास के मामले में तेजी से पीछे हो रहा है. अपराध की घटनाओं में व्यापक वृद्धि हुई है. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि बिहार कहां बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब अपराध बढ़ रहा हो, प्रति व्यक्ति आय घट गयी हो और कृषि के क्षेत्र में विकास दर नीचे आयी हो तो कैसे कह सकते हैं कि बिहार बढ़ रहा है? प्रसाद गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
बिहार से संबंधित आंकड़ा देते हुए कहा कि विकास दर 2010-11 में 14.95%, 2011-12 में 9.58 %, 2012-13 में 15.05% और भाजपा के अलग होने के बाद 2013-14 में विकास दर घट कर 8.82} रहना क्या बताता है? उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में राज्य की विकास दर 2013-14 में 11.58 प्रतिशत कमी आयी. इसके बावजूद वे बढ़ता बिहार की बात कर रहे हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि बिहार बढ़ नहीं, घट चला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपहरण में 39} की वृद्धि, रोड डकैती में 38} और आम डकैती में 25} की वृद्धि हुई है. क्या यही बढ़ता बिहार है?निवेश के मामले में 2012-13 में 70452 करोड़ के प्रस्ताव आने और 2013-14 में 6059 करोड़ के ही प्रस्ताव आने पर उन्होंने कहा कि कहां बिहार बढ़ रहा है? भाजपा के अलग होने के बार बिहार के लोगों में खौफ है. बिहार की जनता स्थायित्व चाहती है. गुड गवर्नेस चाहती है. इसके लिए शांति चाहिए. यह लालू के साथ संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार लालू प्रसाद के कंधे पर बैठ कर बिहार में सुशासन और विकास करेंगे? उन्होंने कहा कि लालू, मुलायम सिंह यादव और शरद यादव ने उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार बनाया. इसके चार दिन बीत जाने के बावजूद वे इन नेताओं को अब तक धन्यवाद भी नहीं दिया है. यह खामोशी क्या कहती है? नीतीश कुमार से मैं पूछना चाहता हूं कि वे कहते थे कि सिर्फ मजर्र, गंठबंधन नहीं, पर वे गंठबंधन पर कैसे मान गये? आप खामोस क्यों हैं? क्या आप लालू की विरासत के सहारे बिहार में गुड गवर्नेस और विकास करेंगे? आपकी चुप्पी क्या कहती है? लालू प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया कि उनके बच्चे अभी तैयार नहीं हैं. इसलिए उन्होंने जहर पी लिया है. सिर्फ भाजपा को रोकने के लिए .
पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया जायेगा कि चुनाव के पहले सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाये या नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई राज्यों में पार्टी ने चुनाव के पूर्व सीएम पद घोषित किया था, तो कई राज्यों में ऐसा नहीं किया. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद के दौर में नहीं हूं. बार-बार इस प्रश्न को पूछ कर मुङो शर्मिदा न करें. बीएसएनएल संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अटल बिहारी की सरकार में बीएसएनएल को 2004 में 10 हजार करोड़ का लाभ हुआ था. 10 साल बाद आज बीएसएनएल आठ हजार करोड़ के घाटे में है. हम फिर कोशिश कर रहे हैं कि इससे निबटने के लिए प्लान बना रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ बिहार के लिए ही नहीं, पूरे पूर्वी भारत के लिए चिंतित हैं. पूर्वी भारत के कई राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है.