पीडब्ल्यूसी में एमसीए में एडमिशन आज से

लाइफ रिपोर्टर@पटनापीडब्ल्यूसी में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फर्स्ट एडमिशन लिस्ट व इंटरव्यू के आधार पर बीसीए व बीबीए में एडमिशन प्रक्रिया गुरुवार से ही चल रही है. वहीं, शुक्रवार को कम्यूनिकेटिव इंगलिश, बीएमसी, पीजीडीसीए, पीजीडीएएसएम व पीजीडीएफडी विषय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी. शनिवार को आइएमबी, एडवरटाइजिंग सेल्स एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:04 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनापीडब्ल्यूसी में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फर्स्ट एडमिशन लिस्ट व इंटरव्यू के आधार पर बीसीए व बीबीए में एडमिशन प्रक्रिया गुरुवार से ही चल रही है. वहीं, शुक्रवार को कम्यूनिकेटिव इंगलिश, बीएमसी, पीजीडीसीए, पीजीडीएएसएम व पीजीडीएफडी विषय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी. शनिवार को आइएमबी, एडवरटाइजिंग सेल्स एंड मार्केटिंग व एमसीए में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. एडमिशन के लिए सेलेक्टेड सभी छात्राओं को रोल नंबर के अनुसार एडमिशन का डेट व समय दे दिया गया है. जारी लिस्ट के मुताबिक 15 तक एडमिशन प्रक्रिया जारी रहेगी. वहीं, 16 जून को सीटें खाली रहने पर सेकेंड लिस्ट जारी की जायेगी. जिस विषय में सीटें खाली रहेंगी, उसी के लिए सेकेंड लिस्ट जारी की जायेगी. पीडब्ल्यूसी में बीकॉम का रिजल्ट 17 को पटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी)में बीकॉम में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 17 जून को प्रकाशित होगा. 300 सीटों के लिए 10 जून को हुए टेस्ट में 1417 छात्राएं शामिल हुई थीं. रिजल्ट जारी होने के बाद 19 से 22 जून तक फर्स्ट लिस्ट के अनुसार एडमिशन होगा. सेकेंड लिस्ट 23 जून को जारी होगीं. इसके लिए एडमिशन 25 जून को होगा. सीटें खाली रहने पर ही 26 जून को थर्ड लिस्ट जारी होगीं. इसके लिए एडमिशन 29 जून को होगा.

Next Article

Exit mobile version