उचक्कों ने उड़ाये तीन लाख रुपये
छपरा (सारण) . शहर के साहेबगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा से एक ग्राहक के झोले से उचक्कों ने तीन लाख रुपये उड़ा लिये. घटना शुक्रवार को दिन के करीब तीन बजे की है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसहरी गांव के निवासी त्रिगुणा गिरि के पुत्र सत्यनारायण गिरि ने […]
छपरा (सारण) . शहर के साहेबगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा से एक ग्राहक के झोले से उचक्कों ने तीन लाख रुपये उड़ा लिये. घटना शुक्रवार को दिन के करीब तीन बजे की है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसहरी गांव के निवासी त्रिगुणा गिरि के पुत्र सत्यनारायण गिरि ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा अपने खाते से पांच लाख रुपये की निकासी की गयी. राशि निकासी के बाद दूसरे काउंटर पर किसी अन्य काम से गये. इसी बीच उनके झोले से तीन लाख रुपये गायब कर दिये गये. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि ग्राहक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. और इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि रुपया गायब करने वाले उच्चकों की पहचान करने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी के लगे कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.