पटना: फर्जी डिग्री मामले के आरोप में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को लेकर पुलिस की विशेष जांच टीम शनिवार को दिल्ली रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक जांच दल की टीम पटना एयरपोर्ट से तोमर को लेकर गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली के रवाना हो गई.
एक टीवी न्यूज चैनल के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम तोमर को लेकर गुपचुप तरीके से एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली के रवाना हो गई. उल्लेखनीय है कि भागलपुर में कल नाराज छात्रों ने तोमर का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया था. तोमर पर छात्रों के हमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में फोर्स को मौके पर भेजा गया था. इसके बाद वहां से पूर्व मंत्री को बचाते हुए दिल्ली पुलिस भागलपुर से रवाना हुई.