करंट से पांच साल के बच्चे की मौत, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम
पटना: राजधानी के कोतवाली थाने के अदालतगंज मार्ग में अवर अभियंता संघ के भवन के सामने शनिवार को डेढ़ बजे दिन में पांच साल के एक बच्चे की मौत करंट लगने से हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गुस्साये लोगों ने भाजपा कार्यालय के सामने गोलंबर को जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन करते हुए […]
पटना: राजधानी के कोतवाली थाने के अदालतगंज मार्ग में अवर अभियंता संघ के भवन के सामने शनिवार को डेढ़ बजे दिन में पांच साल के एक बच्चे की मौत करंट लगने से हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गुस्साये लोगों ने भाजपा कार्यालय के सामने गोलंबर को जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने वाहनों पर पत्थरबाजी की और गाड़ियों के शीशे फोड़ दिये. भीड़ को काबू करने के लिए अंत में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक पांच साल का बच्च गोलू अपने साथियों के साथ अवर अभियंता संघ भवन के सामने ही फुटपाथ पर खेल रहा था. फुटपाथ पर ही लगे बिजली के पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था और उसने खेल-खेल में ही पोल को पकड़ लिया. जिसके कारण उसे करंट लगी और वह पोल में सट गया. स्थानीय लोगों ने डंडे से उसे पोल से दूर किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद अदालतगंज झोपड़पट्टी के लोग सड़क पर उतर पड़े और हंगामा शुरू कर दिया. काफी संख्या में लोगों के सड़क पर जुट जाने के कारण वीरचंद पटेल पथ में जाम की स्थिति हो गई. बाद में घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ ने मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना के बाद मिलने वाली 20 हजार पारिवारिक सहायता राशि प्रदान की और आश्वासन दिया कि बिजली विभाग द्वारा भी उन लोगों को एक लाख की राशि मिलेगी. इसके बाद उनलोगों ने जाम को हटाया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि पोल से करंट प्रवाहित होने की वे लोग कई बार शिकायत कर चुके है. इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. इसके लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गोलू के पिता गणेश महतो व उसकी मां सरिता देवी भाजपा कार्यालय के समीप ही फुटपाथ पर खान-पान की दुकान चलाते है.