पटना: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने इलाकों में विशिष्ट उद्योगों के लक्षित विकास हेतु एमएसएमइ संकुलों की स्थापना के लिए बिहार सरकार द्वारा जमीन नहीं उपलब्ध कराए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि विकास के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
पटना में पाटलीपुत्र औद्यौगिक प्रांगण में स्थापित एमएसएमइ विकास संस्थान में भारत-डेनमार्क टूल रुम (आईडीटीआर), जमशेदपुर के टूल रुम एवं ट्रेनिंग एक्सटेंशन सेंटर का आज लोकार्पण करते हुए गिरिराज ने कहा कि हम बिहार की राजधानी पटना में एलक्ष्डी बल्ब एवं परेव में पीतल कार्य, नवादा में सिल्क और उत्तर बिहार में लीची एवं लाख इकाइयों के संकुलों का विकास करने को तैयार हैं लेकिन राज्य सरकार द्वारा इनके लिए जमीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि विकास को लेकर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए. हमें विकास के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए. राज्य सरकार द्वारा परियोजनाओं को कार्यावित नहीं कराए जाने पर हमें दुख पहुंचता है.
इस अवसर पर बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक की अनुपस्थिति पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए गिरिराज ने कहा कि हमें साथ मिलकर काम करने की जरुरत है पर राज्य के उद्योग मंत्री नहीं आए. उन्होंने कहा कि कल एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें आने के लिए हमने उनसे चार बार आग्रह किया था. गिरीराज ने कहा कि बिहार में इन संकुलों की स्थापना इस प्रदेश को ऊंचाई पर ले जाएगा. लीची और लाख इकाइयों के संकुलों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और केंद्र बिहार में इन बहुचर्चित दोनों प्रक्षेत्रों को बढ़ावा देना चाहता है.