Loading election data...

जम्मू-कश्मीर में आइएसआइएस का झंडा लहराए जाने पर नीतीश ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- ‘56 इंच सीना’ का क्या हुआ

पटना: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन आइएसआइएम का झंडा लहराये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि 56 इंच के सीने की सरकार जो दिल्ली में बैठी उन लोगों को यह सब चीजें नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जो भी गतिविधियां देश में हो रही है यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 8:35 PM

पटना: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन आइएसआइएम का झंडा लहराये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि 56 इंच के सीने की सरकार जो दिल्ली में बैठी उन लोगों को यह सब चीजें नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जो भी गतिविधियां देश में हो रही है यह पूरे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है. नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बैठे लोग तो सिर्फ बड़ी-बड़ी बात व वादे करते हैं, लेकिन अब उनको क्या हो गया? ये सब क्या हो रहा है? ऐसी घटनाएं सही नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन आइएसआइएस व पाकिस्तान का झंडा लहराए जाने पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज पूछा कि उनके ‘56 इंच सीना’ का क्या हुआ. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब आइएसआइएस और पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा था तब ‘56 इंच का सीना’ होने का दावा करने वाले लोग कहां थे.

उन्होंने कहा कि जो बड़ी-बड़ी बातें करते थे उन्हें क्या हुआ. उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा एक अलगाववादी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में कल कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के दौरान कम से कम दो स्थानों पर आतंकवादी समूह आइएसआइएस और पाकिस्तान का झंडा फहराया गया.

Next Article

Exit mobile version