साध्वी का यौन शोषण

पटना: प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विवि की फतुहा शाखा की 19 साल की साध्वी ने शाखा सुपरवाइजर ललन पर दुष्कर्म व यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सोमवार को महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. शाखा की संचालिका व सह संचालिका पर भी साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 7:07 AM

पटना: प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विवि की फतुहा शाखा की 19 साल की साध्वी ने शाखा सुपरवाइजर ललन पर दुष्कर्म व यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सोमवार को महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. शाखा की संचालिका व सह संचालिका पर भी साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साध्वी का कहना है कि ललन करीब दो साल से उसका यौनशोषण कर रहा था. कुछ माह पहले वह फतुहा थाने में भी गयी थी, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं किया गया.

गर्भपात भी कराया
पीड़िता ने बताया कि संसार के मोह-माया त्याग कर वह लोगों की सेवा करने की नीयत से वर्ष 2008 में संस्था से जुड़ी थी. शाखा संचालिका ने वहां रहनेवाली सभी लड़कियों को बहन व लड़कों को भाई कह कर संबोधित करने को कहा. थोड़ा समय बीतने के बाद वह सभी से घुल-मिल गयी. उसे रोज सुपरवाइजर ललन का पैर दबाने के लिए भेजा जाता था. पांच-छह महीने बीत जाने के बाद ललन ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत जब उसने अंजू से की, तो वह भड़क उठी. उलटा उसी को बुरा-भला कहने लगी.

जब इस बात की जानकारी ललन को हुई, तो उसने कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत लेकर वह दोबारा संचालिका व सहायक संचालिका के पास पहुंची, लेकिन इन दोनों ने कोई ध्यान नहीं दिया. बार-बार उसे ललन के कमरे में भेजा जाता था. इस बीच एक बार वह गर्भवती भी हो गयी. यह बात दूसरे सहयोगियों को बतायी, तो वहां हड़कंप मच गया. उस समय ललन ने शादी करने का झांसा देकर मामले को रफा-दफा करने के लिए कहा. उसे अपने साथ बगल की एक दवा दुकान में ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया. हालांकि, इसके बाद भी ललन ने यौनशोषण जारी रखा. पीड़िता व उसके सहकर्मी कमलेश का आरोप है कि फतुहा शाखा में देह व्यापार चलाया जा रहा है. सुबह चार बजे साध्वियों को अमृत बेला की पूजा के लिए जगाया जाता है और जबरन मर्द उनके साथ एक ही कंबल में घुस कर योग के नाम पर गलत हरकत करते हैं.

जांच हो रही है
प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कंकड़बाग शाखा की मीना बहन का कहना है कि इस संबंध में आज शाम ही उन्हें जानकारी मिली है. पूरे मामले की छानबीन व जांच के बाद ही सच्चई का पता चल पायेगा. फतुहा शाखा के खुले करीब दस साल हुए हैं. उसी समय से ललन वहां सुपरवाइजर हैं. इससे पहले कोई शिकायत नहीं मिली थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version