मोदी अविश्वसनीय राजनीतिज्ञ : जदयू

पटना: सुखाड़ पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दिये गये बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मोदी ने राजनीतिक स्टंट के तहत बयान दिया है. वे अविश्वसनीय राजनीतिज्ञ हैं. सत्ता में रहने के दौरान उनकी हठधर्मिता के कारण कई योजनाएं रुकी रहीं. प्रवक्ता ने कहा कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में राहत, पटवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 7:09 AM

पटना: सुखाड़ पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दिये गये बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मोदी ने राजनीतिक स्टंट के तहत बयान दिया है. वे अविश्वसनीय राजनीतिज्ञ हैं. सत्ता में रहने के दौरान उनकी हठधर्मिता के कारण कई योजनाएं रुकी रहीं. प्रवक्ता ने कहा कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में राहत, पटवन अनुदान व राजस्व संग्रह शिथिल की गयी है.

सरकार किसानों को राहत पहुंचा रही है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा. सरकार के इस प्रयास की सराहना करने के बजाय भाजपा नेता नरेंद्र मोदी का जाप व वंदना में लगे हैं. बिहार के साथ गुजरात के रिश्तों को खत्म करने का आरोप लगाने से पहले उन्हें याद रखना चाहिए कि दोनों राज्यों का संबंध सदियों से है. गुजरात के निर्माण में बिहार के मेहनतकश मजदूरों का खून-पसीना लगा हुआ है.

नरेंद्र मोदी के विरोध का अर्थ यह कतई नहीं कि गुजरात का विरोध किया जा रहा है. गुजरात से ही महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं. नफरत व ध्रुवीकरण की राजनीति करनेवाले नरेंद्र मोदी गुजरात का गौरव नहीं बन सकते. केवल नरेंद्र मोदी के जाप से भाजपा नेता अपनी पार्टी में गिरती साख को नहीं बचा पायेंगे. भाजपा भी मिशन 2014 में सफल नहीं हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version