पटना: विश्व योग दिवस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा ने पटलवार करते हुए रविवार को कहा है कि मन की शांति के लिए नीतीश कुमार को प्राणायाम करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार ने ऐसा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि योग करने से मन व शरीर स्वस्थ रहता है और प्राणायाम करने से मन को शांति मिलती है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्राणायाम करने की जरूरत है जिससे उनका मन शांत रहें.
बिहार में भाजपा के विधान सभा सम्मेलन को संबोधित करने आज पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एयरपोर्ट पर टीवी न्यूज चैनल के पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार को प्राणायाम करने की सलाह दी. उल्लेखनीय है कि कल नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा योग के नाम पर सिर्फढोंग कर रही है. योग दिखावा करने की चीज नहीं है. भाजपा वाले योग के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं. इससे विवाद खड़ा हो गया है. योग को विवाद का विषय बनाने की कोशिश हो रही है. भाजपा के लोग योग के नाम पर प्रचार कर रहे हैं और अपनी पिब्लसिटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें अगर योग से इतना ही लगाव था तो उन्होंने मुंगेर योग स्कूल को इस अभियान में शामिल क्यों नहीं किया. यह बिहार के प्रति उपेक्षा है, जबकि योग का प्रचार-प्रसार चारों ओर हो रहा है.