विप चुनाव: राजद ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, एक भी अल्पसंख्यक नहीं

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राजद ने रविवार को अपने दस उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सामाजिक समीकरण की बात करनेवाली पार्टी राजद की ओर से विधान परिषद चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को एक भी टिकट नहीं दिया गया है. पार्टी की ओर से अतिपिछड़ा वर्ग के एक व्यक्ति राधा चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 6:59 PM

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राजद ने रविवार को अपने दस उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सामाजिक समीकरण की बात करनेवाली पार्टी राजद की ओर से विधान परिषद चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को एक भी टिकट नहीं दिया गया है. पार्टी की ओर से अतिपिछड़ा वर्ग के एक व्यक्ति राधा चरण साह को उम्मीदवार बनाया गया है.

गठबंधन में प्राप्त विधान परिषद की 10 सीटों के लिए राजद प्रत्याशियों का चयन कर आज आधिकारिक घोषणा कर दी गई. सामाजिक समीकरण में टिकट बंटवारे को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूव्रे ने बताया कि गंठबंधन के तहत सभी वर्गो के उम्मीदवारों का ध्यान रखा गया है. गंठबंधन में राजद, जदयू, कांग्रेस व एनसीपी के उम्मीदवारों का चयन सामाजिक समीकरण के तहत ही किया गया है. मालूम हो कि राजद के 10 उम्मीदवारों में चार यादव समुदाय के उम्मीदवार हैं जबकि दो अति पिछड़ा और एक भूमिहार समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version