नीतीश कुमार ने कहा, कहीं खुद ना ड्रॉप हो जाएं रविशंकर जी..
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज कल बिहार के लिए बहुत कुछ बोल रहे हैं. पहले वे बिहार में बीएसएनएल की स्थिति तो सुधार लें. बात करते-करते कॉल ड्रॉप हो रहा है. उसे तत्काल सुधारें नहीं, तो कहीं खुद ही ड्रॉप ना हो जाएं. खाली बीटीएस लगाने की […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज कल बिहार के लिए बहुत कुछ बोल रहे हैं. पहले वे बिहार में बीएसएनएल की स्थिति तो सुधार लें. बात करते-करते कॉल ड्रॉप हो रहा है. उसे तत्काल सुधारें नहीं, तो कहीं खुद ही ड्रॉप ना हो जाएं. खाली बीटीएस लगाने की बात कर रहे हैं. न नौ मन घी रहेगा और न राधा नाचेगी. यह कब लगेगा और कब स्थिति ठीक होगी, पता नहीं.
मेरी चिंता न करें, जनता उन्हें ड्राप कर देगी : रविशंकर
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि वह मेरी चिंता नहीं करें. आनेवाले चार माह बाद राज्य की जनता उन्हें ड्रॉप करनेवाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार से हटने और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ आने के बाद नीतीश सरकार गिरावट के रास्ते पर है. प्रदेश में अपराध की घटना में बढ़ोतरी हुई है. पूंजी निवेश कम हुआ है और विकास दर घटी है. मुख्यमंत्री के कॉल ड्रॉप करने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कॉल ड्रॉप ठीक करने में हम लगे हैं. उनकी चिंता मुख्यमंत्री नहीं करें.
श्री प्रसाद ने कहा कि सोमवार का दिन ऐतिहासिक दिन है. बीएसएनएल ने रोमिंग फ्री कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह बीएसएनएल को सुधारने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 2004 में एनडीए सरकार के समय बीएसएनएल 10 हजार करोड़ रुपये के लाभ में थी. 2014 में जब एनडीए दोबारा सरकार में आयी, तो बीएसएनएल आठ हजार करोड़ रुपये के घाटे में थी. नीतीश कुमार उन्हीं तत्वों के साथ सरकार चला रहे हैं, जिनके कारण बीएसएनएल का मुनाफा खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीएसएनएल के टावर लगाये जा रहे हैं. बिहार में भी 1200 टावर लगाये जायेंगे. मेरे एक साल के कार्यकाल में देश में 47 लाख नये बीएसएनएल उपभोक्ताओं की वृद्धि हुई है. खास बात यह कि बीएसएनएल के राजस्व में भी 02.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.