सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पटना प्रमंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के मन में खोट है. जब उसके वंश में कोई है ही नहीं, तो फिर वह किसका नाम बतायेगी. राजद अध्यक्ष ने सुशील मोदी पर भी अपना भड़ास उतारा कहा कि सुशील मोदी मेरी सेक्रेट्री और रविशंकर प्रसाद असिस्टेंट सेक्रेट्री थे. मोदी ने बिहार को जंगलराज कह कर वर्षो पीछे छोड़ दिया है. अब समुदाय विशेष को अपराधी साबित कर रहे हैं. उनका डिजाइन क्या है, इसकी समझ सबको है. गंठबंधन की घोषणा के बाद अब तरह-तरह का बयान दे रहे हैं. पूरा देश बिहार की ओर देख रहा है. बीजेपी बिहार में खाज-खुजली और दिनाय रोग है. इस रोग से मुक्ति पाना है. बिहार में सरकार का रिन्युअल होगा. राजद के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बीजेपी व नरेंद्र मोदी से हिसाब मांगेंगे.
कार्यकार्ता सम्मेलन में राजद सुप्रीमो ने चलो गांव की ओर, चलो बूथ और टोला की ओर का नारा दिया. अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी से हिसाब मांगने का टास्क भी दिया है. लालू प्रसाद ने बताया कि हमने नेताओं को जिम्मेवारी दी है कि वे बीजेपी के नेताओं से घूम-घूम कर पूछे कि देश में काला धन लाने का मामला क्या हुआ? देश के 26.5 लाख करोड़ कब आयेंगे? कब हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करा रहे हो? बीजेपी का कान पकड़ा गया, तो कह रहा है कि यह जुमला है. प्रधानमंत्री की घोषणा थी कि हर साल पांच करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे. अब क्यों नहीं दे रहे हैं. उल्टे सर्विस टैक्स बढ़ा दिया. इससे महंगाई बढ़ गयी है. मनरेगा में मजदूरों के काम के अधिकार में कटौती कर दी है. जन-धन योजना में खाता खोलवा दिया. अब तक वह ठनठन गोपाल है. कहां गया नौकरी देने, 24 घंटे बिजली देने की बात. मनरेगा में कटौती, शिक्षा व चिकित्सा में कटौती, बिहार के साथ नाइंसाफी जैसे सवाल राजद के कार्यकर्ता पूछेंगे. सरकार कहती है नमामी गंगे, जबकि उसके नेता मुरली मनोहर जोशी कहते हैं कि 50 वर्षो में भी गंगा साफ नहीं होगी. राजद नेताओं को कहा गया है कि वे जनता को बताएं कि यह राजद का सवाल नहीं है, देश का सवाल है. बीजेपी ने पूरे देश को कम्युनल कर दिया है.
पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, विधान पार्षद भोला प्रसाद यादव, विधायक भाई वीरेंद्र, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, आलोक मेहता, शक्ति सिंह यादव, प्रगति मेहता, मृत्युंजय तिवारी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, रणविजय साहू, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, भाई सनोज यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा के अलावा छह जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय व प्रदेश सत्र के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
मोदी तय करेंगे एनडीए का नेता कौन : पासवान
फैजाबाद. केंद्रीय मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार में एनडीए की ओर से सीएम पद की उम्मीदवारी के मुद्दे पर कहा कि एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी हैं. वे जिस भी नाम का फैसला कर लेंगे, वह मुख्यमंत्री बनेगा और सबको स्वीकार होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह बिहार में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं, पासवान ने कहा-दो पूर्व प्रधानमंत्रियों विश्वनाथ प्रताप सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी ने बहुत पहले ही मेरे समक्ष यह प्रस्ताव रखा था. लेकिन मैंने राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में रहने का फैसला किया.